Start the year on a bright note with these warm wishes and inspirational
quotes: Happy New Year 2020 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Messages,
Videos, Photos and Shayari for Facebook, What’s app Status.
Happy New Year Shayari in Hindi 2020, SMS Wishes for Girlfriend
& boyfriend with images | नये साल की शायरी
Happy New Year Shayari 2020: दुनियाभर में नई Year (नव वर्ष 2020) बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं, 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने Friend, relatives के साथ New Year को लेकर पार्टी मनाते हैं व पटाखे आदि भी फोड़कर New Year का
welcome करते हैं.
इसके साथ ही लोग अपने दूर के मित्रों व परिवार जनों को नई Year की शुभकामनाएं, नव वर्ष की शायरी (Happy New Year Shayari 2020) व New Year SMS भेजकर उन्हे बंधाई भी देते हैं |
नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।
|
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे।
|
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे ~अहमद फ़राज़
|
मैं फिर से 20 का और तू 19 की हो जाये।
|
उस मोड़ से शुरू करना हैं फिर से नया साल,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा हैं,
जैसे कल से आपकी याद कभी आयेगी ही नही।
|
ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये,
मैं फिर से 20 का और तू 19 की हो जाये।
|
एक साल गया, एक साल नया हैं आने को,
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।
|
मुबारक मुबारक नया साल आया,
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया ~अख़्तर शीरानी
|
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया ~अख़्तर शीरानी
|
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
|
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी ~हफ़ीज़ मेरठी
|
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया।
|
0 Comments